
मंदसौर : मप्र. – सोमवार को मंदसौर पीजी कॉलेज पढ़ने वाली छात्रा का दिनदहाड़े दो युवकों ने कालेज के बाहर से ही अपहरण कर लिया, जबरदस्ती लड़की को कार में बिठाकर ले गए, मौजूद लोगों ने पुलिस को शिकायत की पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए पीछा किया और लड़की को सही सलामत बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर कॉलेज छूटने के बाद लड़की बस का इंतजार कर रही थी इसी बीच बिना नंबर की दौरान ब्लेक अल्टो कार में दो व्यक्ति आए। जिसमें से अभिषेक चौधरी उतरा और लड़की का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया, लड़की चिल्लाती रही लेकिन दोनों युवक छात्रा को जबरन बिठाकर मौके से तेज गति से फरार हो गए। इसी दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी, डायल 112 ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नाकाबंदी कर अज्ञात वाहन को तलाश कर उसे रोका जिसमें पिपलियामंडी के पार्षद श्रवण चौहान और अभिषेक चौधरी छात्रा को जबरन बिठाकर ले जाते हुए मौके से पकड़ाए। बताया गया कि दोनों एक दूसरे से परिचित थे।


पुलिस तीनों को पुलिस थाने लाई, छात्रा ने बताया कि उसे यह दोनों व्यक्ति जबरदस्ती कर बैठा कर ले जा रहे थे जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाड़ी में मारपीट भी की और धमकाने लगे। थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मारपीट और अपहरण की धाराओं BNS 115 (2), 140 (3) ओर 3 (5) के तहत मामले दर्ज किया है। पुलिस ने देर रात 11:00 बजे लगभग रिपोर्ट दर्ज की, इस दौरान पुलिस थाने से मौका पाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।









