छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए बुधवार रात एक शिक्षक और एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना तोड़मा गांव में घटी, जहां नक्सलियों के एक समूह ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बामन कश्यप (29) और ग्रामीण अनीस राम पोयाम (38) को जबरन जंगल में ले जाकर गला घोंटकर मार डाला। बाद में उनके शव गांव के पास फेंक दिए गए।
सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लगातार बढ़ रही नक्सली हिंसा, प्रशासन सतर्क
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 4 फरवरी को एक अन्य ग्रामीण की इसी संदेह में हत्या की गई थी। बीते महीने बीजापुर और भैरमगढ़ इलाकों में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा की वजह से 68 नागरिकों की जान गई थी।
चुनाव के बीच बढ़ी सुरक्षा चिंताएं
घटना ऐसे वक्त हुई है जब राज्य के बस्तर क्षेत्र समेत 43 विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हुआ है। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क था, लेकिन इस वारदात ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का बयान:
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हम इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।”
