उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील स्थित डेलची गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। पिकअप में सवार 24 श्रमिक मटर तोड़ने के लिए रतलाम जा रहे थे। हादसा डेलची गांव में सुबह लगभग 8:30 बजे हुआ, जब पिकअप तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के बाद पिकअप के नीचे दबे श्रमिकों को ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य का इलाज महिदपुर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में कंचनबाई (45), जसोदाबाई (35), और बालाराम (15) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल श्रमिकों में मायाबाई, रेखाबाई, पायलबाई, और रम्भाबाई को उज्जैन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायल श्रमिकों का उपचार महिदपुर अस्पताल में चल रहा है। पिकअप में सवार चालक मौके से फरार हो गया है।