तहसील न्यायालय परिसर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर)  मनावर की इंदौर विद्या विहार हाई स्कूल में तहसील न्यायालय परिसर मनावर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर नितिन सोलंकी ने पुष्पमाला पहनाकर न्यायाधीश का स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सिविल जज वर्ग 2 के कृष्णा ओरा द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में साइबर क्राइम के कैसे बढ़ते जा रहे हैं जिसके लिए हमें सावधानी बरतना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर किसी प्रकार के अनजाने नंबर और ओटीपी तथा किसी प्रकार के संदेश लिंक को नहीं खोलना है। आजकल साइबर क्राइम इन्हीं रूप में किया जाता है।

उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जिस नंबर के नीचे एपीके लिखा आता है वह नहीं उठाए, बिना अपने परिजन से पूछे कोई गेम डाउनलोड ना करें। अगर गेम डाउनलोड करना है तो प्ले स्टोर में जाकर करें। मोबाइल पर आने वाली वीडियो कॉल बच्चे ना उठा क्योंकि कई बार साइबर क्रिमिनल ऐसे ही लिंक में फ्रॉड करते हैं। बच्चों द्वारा मोबाइल चलाने के दौरान गेम खेलते समय या फिर किसी भी अवसर पर कोई भी लिंक ओपन के लिए आती है तो उसे ना खोलें। फोन लगाकर पूछे जाने पर किसी भी व्यक्ति को अपने ओटीपी अंक ना दे। मोबाइल से सावधान रहे यह मुसीबत में डाल सकती है।

कार्यक्रम के पश्चात प्रिंसिपल अलका सोलंकी ने न्यायाधीश का धन्यवाद ज्ञापित किया।

और पढ़ें