डॉ. केशवराव सदाशिवराव शास्त्री मुसलगांवकर को 22 जनवरी 2025 को “संस्कृति संवाहक सम्मान 2025” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें संस्कृति, संस्कृत, शिक्षा और सनातन के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जाएगा।
डॉ. मुसलगांवकर का योगदान शिक्षा जगत में खासा रहा है, जहां उन्होंने बतौर शिक्षक कई वर्षों तक सेवा दी। उनका लेखन, जिसे आज विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता है, संस्कृत के क्षेत्र में उनकी नवीन दृष्टिकोण की वजह से प्रसिद्ध है। उनके द्वारा लिखे गए 14 ग्रंथ दुनिया भर के पुस्तकालयों में उपलब्ध हैं और विक्रम विश्वविद्यालय की एक शोध छात्रा उनके काम पर पीएचडी कर रही है।
संस्कृति रक्षक मंच के दीपक सैनी ने बताया कि मंच समाज में संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए पिछले 15 वर्षों से कार्य कर रहा है। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर आचार्य अतुलेश्वरानंद महाराज (आचार्य शेखर महाराज) और मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन माधव सेवा न्यास परिसर में भारत माता मंदिर के सुदर्शन सभागृह में होगा।