डॉक्टर न होते हुए भी निभाया ‘फरिश्ते’ का फर्ज: MP की बहादुर नर्स ने अकेले कराई तीन बेटियों की सुरक्षित डिलीवरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक साहसिक और प्रेरणादायी घटना घटी, जहां एएनएम अभिलाषा सिंह ने डॉक्टर की गैरमौजूदगी में सूझबूझ और सेवा भावना के साथ एक महिला की सफल डिलीवरी करवाई। महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं।

घटना 27 मई की है, जब दोपहर करीब 2 बजे एंबुलेंस चालक ने एक गर्भवती महिला के गंभीर हालत में आने की सूचना दी। उस समय अभिलाषा सिंह केंद्र में अकेली थीं और बिना किसी डॉक्टर या अतिरिक्त स्टाफ के, उन्होंने तत्काल तैयारी करते हुए महिला की डिलीवरी शुरू कर दी।महज आधे घंटे में महिला ने 3.27, 3.30 और 3.56 बजे तीन कन्याओं को जन्म दिया। इसके तुरंत बाद एएनएम ने डॉक्टर शिव प्रजापति को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला और नवजातों को प्राथमिक उपचार के बाद बरही अस्पताल रेफर किया।

तीनों बच्चियों का वजन क्रमशः 2.5, 2.3 और 1.5 किलोग्राम है। मां और तीनों नवजात फिलहाल स्वस्थ हैं और उपचाराधीन हैं।अभिलाषा सिंह की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की पूरे जिले में सराहना हो रही है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सेवा भाव और साहस के सामने संसाधनों की कमी भी बाधा नहीं बन सकती।

और पढ़ें