झाबुआ में बच्चों के लिए लगेगा यूनिक समर कैंप: मस्ती, संस्कार और आत्मरक्षा की मिलेगी शिक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के झाबुआ शहर में मई महीने से बच्चों के लिए एक विशेष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में न सिर्फ खेलकूद और मजेदार गतिविधियाँ होंगी, बल्कि बच्चों को आत्मरक्षा, संस्कार, समय प्रबंधन, और व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाया जाएगा।

पोरियावाड़ी समर कैंप नामक इस आयोजन में 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों को योग, मेडिटेशन, डाइनिंग मैनर्स, हाइजीन, हिंदी-अंग्रेजी पढ़ना-लिखना, और कराते की बुनियादी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ हाइपर एक्टिव और गुस्सैल बच्चों के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र भी आयोजित होंगे, जिनमें माता-पिता को भी शामिल किया जाएगा।

खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से जिला और ब्लॉक स्तर पर शुरू होगा, जिसमें दो-दो खेलों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। यह शिविर खेल, पुलिस, शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग के सहयोग से संचालित होगा।

साथ ही, पुलिस विभाग द्वारा 1 मई से बालिकाओं को डीआरपी लाइन में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, 5 से 15 साल के बच्चों के लिए डांस, पेंटिंग, पेपर आर्ट और घुड़सवारी जैसे फन एक्टिविटीज भी कराई जाएंगी। यह पूरा शिविर नि:शुल्क रहेगा।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें