शिवपुरी, मध्य प्रदेश – अंधविश्वास के चंगुल में फंसी एक मां ने अपने बीमार छह महीने के मासूम को झाड़-फूंक के लिए एक तथाकथित बाबा के पास पहुंचा दिया, जहां मासूम की जिंदगी दांव पर लग गई। आरोपी बाबा रघुवीर धाकड़ ने बच्चे को जलती आग के ऊपर उल्टा लटका दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया और आंखों में धुआं भर गया। अब उसकी आंखों की रोशनी पर खतरा मंडरा रहा है।
घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। जैसे ही यह मामला सामने आया, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
13 मार्च को बीमार बच्चे को उसकी मां झाड़-फूंक के लिए बाबा रघुवीर के पास ले गई थी। बाबा ने इलाज के नाम पर क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए मासूम को जलती आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चे का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया, और उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित होने का खतरा बन गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी विजय कुमार यादव ने बताया कि शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब बाबा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अंधविश्वास से बचें, जागरूक बनें
यह घटना अंधविश्वास और कुरीतियों से जुड़ी सामाजिक बुराइयों को उजागर करती है। प्रशासन और समाज को मिलकर ऐसी कुप्रथाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि कोई और मासूम इस तरह की अमानवीयता का शिकार न हो।
