मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है, लेकिन अब केंद्र सरकार की रिपोर्ट में मिशन में गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के 1271 गांवों का सर्वे किया गया, जिसमें 217 गांवों में नल कनेक्शन तो लगाए गए, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई। इसके अलावा, 13 गांवों में नल कनेक्शन तक नहीं लगाए गए, जबकि कार्य पूरा होने की रिपोर्ट दी गई थी।
मिशन के तहत कई गांवों में जल गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे, और 390 पानी के सैंपल अमानक पाए गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अलीराजपुर और सिंगरौली जैसे जिलों में जल जीवन मिशन की स्थिति बहुत खराब है। कई गांवों में पानी में बैक्टीरियल कंटामिनेशन और रासायनिक मिलावट की शिकायतें भी सामने आईं, जिससे इस मिशन की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।