
धरमपुरी। मप्र. – (सिंघम रिपोर्टर) गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र धार की शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी में छात्र संवाद का आयोजन किया गया था जिसमें सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रही। उन्होंने आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में सहभागिता कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की विशेषता यह है कि यहाँ 90% से अधिक छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जो दर्शाता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत विज़न में अपना योगदान दे सकें।
उपरोक्त कार्यक्रम में उज्जैन ज़िला प्रभारी विनोद शर्मा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुंदर राठौड़ एवं प्राचार्य डॉ. पी.एस. नरगेश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीं।

कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम को पौधारोपण किया गया
छात्र संवाद कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम उधारोपण किया गया। इस अवसर पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि देश और दुनिया में बढ़ते प्रदूषण और जनसंख्या के साथ ऑक्सीजन के लिए पेड़ पौधे होना भी अति आवश्यक है इसलिए प्रयास करें कि अपने घर, कार्य स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को कहा कि इस विषय पर गंभीरता से प्रयासरत रहे है।









