मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. 12वीं के छात्र ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल की बाथरूम में गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं प्रिंसिपल की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र स्कूल में नाच रहा था. नाचने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना बाथरूम गए थे. वहीं पीछे से आकर आरोपी छात्र सदम यादव ने फायरिंग कर दी. फायरिगं के दौरान प्रिंसिपल को दो गोलियां लगी और मौके पर ही मौत हो गई
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा जा सकता है कि हत्यारा घटना के बाद खुशी से नाच रहा था. जैसे उसने कोई बहुत महान काम किया हो. घटना का पता चलते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और पुलिस अधीक्षक अगम जैन मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी की जांच की. उससे आरोपी की पहचान कर ली गई|
शिक्षकों में डर का माहौल
एसपी अगम जैन ने कहा कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन डरा हुआ है. डर के कारण सही जानकारी देने से बच रहे हैं. दोनों आरोपी 12वीं क्लास के छात्र हैं, जिनकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. वहीं कुछ शिक्षकों ने बताया कि आरोपी छात्र जब भी स्कूल आता था तो कट्टा लेकर आता था. कई बार परिजनों से शिकायत की गई. छात्र बहुत ही उद दंड था, लड़िकयों को भी परेशान करता था, जिसको लेकर प्रिसिपल नाराज होते थे. मृतक प्रिंसिपल ने कई बार परिजनों से छात्र की शिकायत भी की लेकिन थाने में कभी शिकायत दर्ज नहीं करवाई जिसका परिणाम आज देखने को मिला|