रतलाम चेतना खेल मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य मंत्री ने रतलाम के विधायक ओर केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप की जमकर तारीफ की।मुख्य मंत्री ने कहा कि चैतन्य काश्यप भाग्यशाली व्यक्ति है ये जिस काम में हाथ डालते है वह सफल हो जाता है चाहे वह व्यापार में हो, राजनीति में हो,पेपर समाचार पत्र में हो या खेल जगत में हो। काश्यप जी ने रतलाम को खेलमई बना दिया।
मुख्य मंत्री मोहन यादव ने चैतन्य काश्यप मंत्री मंडल में सबसे अच्छे मंत्री है ,चुनिंदा मंत्री है जिनका मंत्री मंडल में अलग स्थान है । उन्होंने रतलाम नगर की भी तारीफ करते हुए कहा कि यहां की धरती सोना, साड़ी, और सेव के साथ खाने पीने की राजधानी है।उन्होंने रतलाम की सराहना करते हुए इसे स्विट्जरलैंड का नाम दे दिया।
मुख्य मंत्री ने खेल चेतना की प्रणेता काश्यप जी की धर्म पत्नी श्रीमती नीता काश्यप को रजत जयंती वर्ष की बधाई दी ।
स्वागत भाषण चैतन्य काश्यप ने दिया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम समेत अनेक जन प्रतिनिधि ,नेता,खेल जगत की हस्तियां समेत हजारों की संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।