चल समारोह के तैयार सीहोर, महाशिवरात्रि पर शिव बारात में आठ राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीहोर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी 2025 को एक भव्य और अलौकिक शिव बारात का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आठ राज्यों के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। शिवरात्रि उत्सव समिति के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि यह बारात शाम 4 बजे श्री बटेश्वर महादेव इंदौर नाके से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री काशीपति विश्वनाथ मंदिर हनुमान फाटक कस्बे में संपन्न होगी।

इस वर्ष के आयोजन में बॉलीवुड फेम रोहन रुद्राक्ष एंड ग्रुप (दिल्ली), महाकाल कला समूह (राजस्थान), नितिन गिल आर्ट ग्रुप (पंजाब), वृंदावन की रासलीला, राजस्थान का घूमर, और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान भोलेनाथ के आदि योगी स्वरूप की भव्य प्रतिमा भी बनाई जा रही है, जो भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी।

समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए चल समारोह मार्ग पर आठ विशेष पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और दर्शनीय बन सके। समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं और माताओं-बहनों से अधिक से अधिक संख्या में इस पवित्र चल समारोह में शामिल होने की अपील की है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें