चंबल नदी के एक टापू से 20 क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा जब्त, टीम ने नाव से किया कठिन सफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने चंबल नदी के एक टापू पर स्थित एक घर से 20 क्विंटल 83 किलो डोडाचूरा जब्त किया। इस स्थान तक पहुंचने के लिए टीम को नाव के माध्यम से 1 घंटे का सफर करना पड़ा।

सीबीएन की टीम ने मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के करेलिया टापू पर स्थित एक सुनसान घर की तलाशी ली। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें 103 बोरों में पैक 20 क्विंटल 83 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ।

मंगलवार सुबह इस ऑपरेशन के तहत सीबीएन अधिकारियों की दो टीमों को रवाना किया गया। एक टीम नाव से जबकि दूसरी टीम पैदल यात्रा करती हुई टापू तक पहुंची। टापू पर पहुंचने के बाद टीम ने घर की सघन तलाशी ली, और वहां से भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा जब्त किया।

बरामद सामग्री को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से सड़क तक लाया गया, जहां से इसे सीबीएन कार्यालय गरोठ भेजा गया। वहां कानूनी प्रक्रिया के तहत इसका वजन किया गया, जो 20 क्विंटल 83 किलो 400 ग्राम था। सीबीएन ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें