ग्वालियर में 6 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, मां की आंखों में मिर्च झोंक बदमाश ले उड़े बच्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर के मुरार सीपी कॉलोनी में एक 6 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। वारदात उस समय हुई जब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी अपने बेटे शिवाय गुप्ता को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और बच्चे को जबरन उठाकर फरार हो गए।

मां ने पीछा किया, पर बदमाश हुए फरार

बच्चे की मां बदमाशों के पीछे दौड़ीं, लेकिन वे इतनी तेजी से भागे कि वह उन्हें पकड़ नहीं पाईं। घटना के बाद मां बदहवास हालत में सड़क पर चीखती रहीं, लेकिन जब तक कोई मदद के लिए आता, तब तक अपराधी गायब हो चुके थे। यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।

बच्चे की सलामती के लिए सड़क पर बैठे परिजन और स्थानीय लोग

घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं। पिता राहुल गुप्ता और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। परिजन और मोहल्ले के लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए और जल्द न्याय की गुहार लगाने लगे।

बच्चे का सुराग देने पर मिलेगा इनाम

इस सनसनीखेज घटना को देखते हुए आईजी अरविंद सक्सेना ने बच्चे या अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को ₹30,000 इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने सुराग देने के लिए +91 91310 46472 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

इससे पहले अलीगढ़ में हुआ था ऐसा मामला

ग्वालियर की इस घटना ने अलीगढ़ के किडनैपिंग केस की याद दिला दी, जहां एक महिला ने अपनी संतान न होने की वजह से तीन लाख रुपये में एक बच्चे के अपहरण की सुपारी दी थी। इस केस में पुलिस ने बच्चे को 40 घंटे में बरामद कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने शुरू की सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शिवाय को सुरक्षित वापस लाने की पूरी कोशिश की जाएगी।ग्वालियर की यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिनदहाड़े हुए इस किडनैपिंग केस ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। अब सबकी निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वह कब तक मासूम शिवाय को सुरक्षित घर वापस लाती है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें