ग्वालियर में एटीएम लूट: गैस कटर से मशीन काटकर लाखों की चोरी, पुलिस की तलाश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखे लाखों रुपये उड़ा लिए। घटना बीती रात लगभग 3 बजे हुई, जब 4-5 बदमाश कार से आए और एटीएम को निशाना बनाकर उसे काटने की कार्रवाई शुरू कर दी। बदमाशों ने मशीन के कैमरे पर स्प्रे छिड़ककर उसे निष्क्रिय कर दिया, लेकिन बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में उनका चेहरा कैद हो गया।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने गैस कटर से मशीन की चेसिस काटने में करीब 17 मिनट का समय लिया और फिर बड़ी मात्रा में नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी और कई टीमों का गठन किया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

यह घटना डबरा में पिछले महीने हुई एटीएम लूट की वारदात से मेल खाती है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये वही बदमाश हैं। एडिशनल एसपी अखिलेश रेनवाल ने बताया कि पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

और पढ़ें