जावरा : मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा जावरा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की थीम के तहत “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धरम प्रताप सिंह राठौर, क्षेत्रीय कार्यालय मंदसौर एवं शाखा प्रबंधक शाखा जावरा श्री दिनेश महावार के मार्गदर्शन में ग्राम बढ़ायला चौरासी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया तथा उपस्थित नागरिकों को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क रहने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई । इसके साथ ही शाखा स्टाफ श्री महेंद्र मंडवारिया एवं श्री पुखराज मीणा द्वारा ग्राम बढ़ायला चौरासी शासकीय हाई स्कूल में बच्चों के बीच प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । उसके पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए प्रतियोगी को स्कूल की प्राचार्य के माध्यम से पुरस्कृत किया गया ।


इसी क्रम में शाखा स्टाफ द्वारा शाखा परिसर में रंगोली बनाकर बैंक के ग्राहकों एवं आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता अभियान अंतर्गत प्रधान कार्यालय इंदौर एवं क्षेत्रीय कार्यालय मंदसौर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जावरा द्वारा वित्तीय साक्षरता के लिए नुक्कड़ नाटक मंडली के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके वित्तीय साक्षरता अंतर्गत उपस्थित नागरिकों को समझाने का प्रयास किया गया।









