भोपाल, 20 फरवरी – डॉ. मोहन कैबिनेट द्वारा एमएसएमई विभाग की नीतियाँ पारित किए जाने पर गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विगत दिवस भोपाल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। ये नीतियां प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने में भी इन नीतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जहॉं नए-नए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग प्रारंभ होंगे वहीं रोजगारों का सृजन भी होगा। स्वागत करने वालों में सर्वश्री विजय गौर अध्यक्ष, मदनलाल गुर्जर उपाध्यक्ष, योगेश गोयल सचिव सहित रविंद्र शर्मा, अंकुर गुप्ता, जगदीश ममलानी, कमल उबरानी, बलराज सिंह, डी. जॉर्ज, हबीब हुसैन, पंकज बिन्द्रा, हरि चौकसे, मुकेश माथुर, स्पर्श द्विवेदी, अजय देवनानी और सुश्री दिव्या आदि शामिल थे।
