गर्मी की छुट्टियों और तीर्थ यात्राओं के कारण भोपाल से चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े हैं। इसके बावजूद जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह तक भोपाल से गुजरने वाली लगभग 46 ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस समय सबसे अधिक दबाव मुंबई, दक्षिण भारत और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों पर है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब की यात्राओं में कमी आने के चलते अब अधिकतर लोग अन्य दिशाओं की ओर यात्रा कर रहे हैं। अयोध्या यात्रा के लिए भोपाल-लखनऊ रूट की ट्रेनों में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
भोपाल-मुंबई और भोपाल-गोरखपुर जैसी ट्रेनों में छात्रों, परिवारों और पर्यटकों की भीड़ के कारण सीटें कुछ ही समय में भर जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल एक्सप्रेस में 28 मई से दो स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से जोड़े गए हैं। अब यह ट्रेन 23 कोचों के साथ चलेगी और इससे प्रतीक्षा सूची में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
यह ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल, जबलपुर और अधारताल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरती है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
