गर्दन, पीठ और कमर को बनाएं मजबूत और सीधा: जानें रामदेव जी के आसान उपाय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जवानी में ही बढ़ रही हैं हड्डियों की समस्याएं आज की आरामदायक नौकरी और बैठकर काम करने की जीवनशैली शरीर के लिए खतरनाक होती जा रही है। मोबाइल-लैपटॉप पर घंटों बिताना, गलत पॉश्चर में बैठना और उठना हड्डियों की सेहत बिगाड़ रहा है।

गलत पॉश्चर से होने वाली समस्याएं

  • टेक्स्ट नेक: गर्दन का झुकना जिससे सर्वाइकल की समस्या
  • सैड शोल्डर: कंधों का झुकना, जिससे छाती और पीठ पर असर
  • कायफोसिस: रीढ़ की हड्डी में कर्व आना जिससे नजर कमजोर होना
  • पिंकी सिंड्रोम: हाथों में झनझनाहट और उंगलियों का मुड़ना

मांसपेशियों से जुड़ी परेशानियां

  • मसल्स में सूजन
  • खिंचाव और अकड़न
  • मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
  • शरीर का असंतुलन

शरीर को संतुलित रखने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • नियमित व्यायाम करें
  • विटामिन-डी युक्त भोजन लें
  • दिनभर में 4-5 लीटर पानी पिएं
  • आंवला, हरी सब्जियां और टमाटर का सूप लें
  • अंजीर और मुनक्का भिगोकर खाएं

योग और आयुर्वेद से सुधारें बॉडी पॉश्चर

  • गिलोय पाउडर – 10 ग्राम
  • एकांगवीर रस – 10 ग्राम
  • रसराज रस – 2 ग्राम
  • वसंत कुसुमाकर – 2 ग्राम
  • मोती पिष्टी – 4 ग्राम
  • रजत भस्म – 2 ग्राम
  • हीरक भस्म – 3 एमएल

उपयोग विधि: इन सबको मिलाकर 60 पैकेट बनाएं और रोजाना सुबह-शाम एक-एक पैकेट लें।

शरीर को संतुलन में रखने के आसान उपाय

  • रोजाना पैदल चलें
  • दूध और ताजे फल-सब्जियां लें
  • जंक फूड से बचें
  • वजन नियंत्रित रखें

वजन बढ़ने की वजहें

  • हाई कैलोरी फूड का सेवन
  • विटामिन-डी की कमी
  • व्यायाम की कमी
  • जरूरत से ज्यादा नींद

कब्ज से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

  • सौंफ और मिश्री चबाएं
  • जीरा, धनिया और सौंफ का पानी पिएं
  • भोजन के बाद भुनी हुई अदरक खाएं
  • अंकुरित मेथी या उसका पानी लें
  • अनार और त्रिफला चूर्ण का सेवन करें
  • भोजन को अच्छी तरह चबाएं

 

और पढ़ें