सागर जिले के गढ़ाकोटा में गुरुवार को 23वां पुण्य सामूहिक विवाह समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में किया गया, जहां करीब तीन हजार जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वयं उपस्थित होकर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया। यह सम्मेलन रहली क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की पहल पर वर्ष 2001 से हर वर्ष निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन में सागर जिले के साथ-साथ आसपास के दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी और छतरपुर जिलों से भी बड़ी संख्या में युवक-युवतियां विवाह के लिए शामिल हुए।
इस पुण्य सम्मेलन की सबसे खास बात यह है कि इसके माध्यम से अब तक 25 हजार से अधिक कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज की जा चुकी है, जो इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन बनाती हैं।
