ये कैसे सराफा व्यवसायी, पठानी वसूली करने खरीदार के घर पर ही जा धमके

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम। रत्न सम्पत ज्वेलर्स के संचालक सराफा व्यवसायी श्री पाल मांडोत एवं सचिन माण्डोत के खिलाफ फरियादी अशोक कुमार खिमेसरा ने माणकचौक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।  इनके खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, दुकान की उधारी वसूलने के लिए गुण्डागिर्दी करने का आरोप लगाया है।

फरियादी अशोक कुमार खेमसरा ने पुलिस थाने पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मैं लक्कड़पीठा रोड़ रतलाम पर रहता हूं और लकड़ी का व्यापार करता हूं। मैने रत्न सम्पत ज्वेलर्स से सोने की पोची वजनी 18.860 ग्राम की 180678 रुपये में क्रय की थी जिसका मैंने 165000 रुपये नकद भुगतान कर दिया था। शेष राशि मुझे देना थी किन्तु दिनांक 20 मई 2025 को श्री पाल मांडोत व उनका लडक़ा सचिन मांडोत दोनों मेरे घर पर आये और बोले मुझे रुपये आज ही चाहिए तो मैंने कहा आज मेरे पास रुपयों की व्यवस्था नहीं है तो इसी बात को लेकर सचिन मांडोत व उनके पिताजी श्रीपाल मांडोत ने अश्लील गालियां देना शुरू कर दी और आवेश में आकर मुझे लात घुसे थप्पड़ों से मारपीट करने लगे। मौके पर मेरी पत्नी मीना कुमारी एवं पुत्री अंजली एवं दामाद रितेश जैन ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी बेल्ट से मारपीट की और आखरी में यह कहकर गए कि बकाया राशि दे देना नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

 

फरियादी का यह भी आरोप है कि उक्त  सराफा व्यवसायी के ऊपर पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, महिला उत्पीड़न एवं दहेज का मामला भी इस परिवार में चल चुका है। इसी के साथ इनके द्वारा संचालित सोना चांदी के व्यापार में पिछले वर्ष बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया था, इन सभी बिंदुओं पर भी  पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित किया है।  इस घटना से सामाजिक संगठन जैन सोशल ग्रुप मैत्री की भी बदनामी हुई है क्योंकि वे इस संगठन से जुड़े है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें