विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर बड़वानी जिले के ग्राम तलून में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मौसम खराब होने के कारण अपना दौरा स्थगित करना पड़ा। उन्हें हेलीकॉप्टर से इंदौर से बड़वानी के लिए रवाना होना था, लेकिन अधिक वर्षा और खराब मौसम की वजह से उड़ान संभव नहीं हो पाई।
मुख्यमंत्री तय समय पर इंदौर एयरपोर्ट तो पहुंचे, लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्होंने इंदौर स्थित कलेक्टर कार्यालय से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री के इस अचानक दौरे से कलेक्टर कार्यालय में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए।
मुख्यमंत्री के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पूरे समय उपस्थित रहे। डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से इंदौर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट सहित अन्य विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी भी ली।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सड़क मार्ग से पहुंचे। उन्हें भी मौसम के कारण अपनी यात्रा की योजना बदलनी पड़ी। कार्यक्रम उपरांत राज्यपाल शाम को इंदौर लौटे और अगले दिन भोपाल रवाना होने वाले हैं।
पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री को बड़वानी से खरगोन और फिर बेड़िया सनावद जाना था। शाम 3:50 बजे उन्हें इंदौर लौटना था और फिर शाम 4:15 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरनी थी। हालांकि, खराब मौसम ने पूरे कार्यक्रम को प्रभावित कर दिया।