इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को जल्द ही नया स्वर्ण मुकुट पहनाया जाएगा। वर्तमान में उपयोग हो रहे सोने के पुराने मुकुट में क्रैक आने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नए मुकुट की डिजाइन फाइनल हो चुकी है और इसकी प्रारंभिक तैयारी के तहत पहले लगभग 3 से 3.5 किलो चांदी का मुकुट बनाकर भगवान को पहनाया जाएगा। यदि यह डिजाइन उपयुक्त सिद्ध होती है तो उसी आधार पर लगभग 5 से 6 किलो सोने का मुकुट तैयार किया जाएगा।
विशेष समिति करेगी निगरानी
इस कार्य के लिए 10 सदस्यों की विशेष समिति गठित की गई है जिसमें मंदिर के पुजारी, प्रबंधक, ट्रेजरी और नगर निगम के अधिकारी तथा सराफा के दो आभूषण विशेषज्ञ शामिल हैं। समिति ने हाल ही में ट्रेजरी जाकर भगवान के पुराने आभूषणों का निरीक्षण किया और नई डिजाइन को अंतिम रूप दिया।
स्वर्ण शृंगार का यह होगा स्वरूप
पंडित अशोक भट्ट के अनुसार, भगवान गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ के भी नए मुकुट बनाए जाएंगे। इसमें कुल 9 किलो सोने की आवश्यकता होगी। वर्तमान में मंदिर प्रबंधन के पास करीब 6.5 किलो सोना उपलब्ध है। सोने की कमी होने पर श्रद्धालुओं और दानदाताओं से सहयोग लिया जाएगा। नए मुकुट में “स्वास्तिक”, “ॐ”, फूलों और पारंपरिक नक्काशी का समावेश होगा।
गणेश चतुर्थी तक तैयार हो सकता है मुकुट
चांदी का मुकुट तैयार होने में करीब एक माह लगेगा और इसके आधार पर सोने का मुकुट 20–25 दिनों में बनकर तैयार हो सकता है। यदि सभी प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी हो गईं, तो भगवान को नया मुकुट गणेश चतुर्थी पर पहनाया जाएगा। अन्यथा जनवरी में तिल चतुर्थी पर यह अलंकरण किया जाएगा।
खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था
प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान खजराना गणेश के दर्शन करने पहुंचते हैं। बुधवार और रविवार को यहां भक्तों की संख्या विशेष रूप से अधिक होती है। त्योहारों के दौरान यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। मंदिर की दानपेटी से मार्च माह में ₹1.21 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी, जिसमें प्रतिबंधित नोट भी पाए गए थे।
यह नया मुकुट न केवल भगवान का शृंगार करेगा, बल्कि भक्तों की आस्था का नया प्रतीक भी बनेगा।