कॉमेडियन समय रैना ने नही मांगी माफी, पोस्ट कर दी वीडियो हटाए जाने की जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कॉमेडियन समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और इसके हाल ही के एपिसोड को लेकर हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी शामिल थे, और रणवीर इलाहाबादिया के एक विवादित बयान की वजह से बवाल मचा। हालांकि, दो दिन बाद भी समय ने माफी नहीं मांगी थी। अब उन्होंने ट्वीट करके इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

समय रैना ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े सभी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जो कुछ हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने चैनल से सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके। धन्यवाद।”

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें