इंदौर / मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में शिवाजी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो आज उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता। उन्होंने बताया कि मुगलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रमण किए और हिन्दू परिवारों पर अत्याचार किए, लेकिन मालवा और उसके आसपास के क्षेत्र में मुगलों का प्रवेश नहीं हो पाया, और यह शिवाजी महाराज के कारण संभव हो सका। मंत्री ने यह भी कहा कि मालवा क्षेत्र की रक्षा मराठा शासकों ने की। कार्यक्रम में कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किए। इसके बाद, विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की माता की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित थे और एक रैली में शामिल हुए।
