मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय साधु के वेश में नजर आ रहे हैं। इस रूप में उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो यह कैलाश विजयवर्गीय ही हैं। उन्होंने इस गेटअप की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा की है।
बजरबट्टू सम्मेलन में साधु रूप में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एक शोभायात्रा भी निकाली गई। इस यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के रूप में शामिल हुए। उनके इस रूप में तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
“कैसा लगा मेरा रूप?” विजयवर्गीय ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, “बजरबट्टू सम्मेलन 2025, प्रयागराज महाकुंभ की दिव्य आभा को अनुभव करते हुए श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के रूप में भव्य पेशवाई। तो बताइए, मेरा यह रूप आपको कैसा लगा?” यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा नेता बजरबट्टू उत्सव में इस तरह के अद्भुत रूप में नजर आए हों।
विजयवर्गीय का मेकअप और इनाम कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उन्हें इस रूप में तैयार होने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। और जो लोग सही रूप पहचानते हैं, उन्हें ढाई लाख रुपए का इनाम भी दिया जाता है।
