इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर कुबेरेश्वर धाम में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। 25 फरवरी से 3 मार्च तक ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। इस दौरान भारी वाहनों को श्यामपुर-ब्यावरा होकर यात्रा करनी होगी। छोटे वाहन भाऊखेड़ी चौराहे से होते हुए अमलाहा जाएंगे। कुबेरेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1200 पुलिसकर्मी और 300 से अधिक राजस्व कर्मी तैनात किए गए हैं। इस महोत्सव में करीब 10-12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। 17 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है और 3 डोम बनाए गए हैं।
