निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया
मनावर (शाहनवाज शेख) – आज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय जनसुनवाई में समस्याओं को सुनने के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मनावर पहुंचे। जिसमें मनावर, धरमपुरी, गंधवानी के ग्रामीणों के आवेदनों को सुना गया। जनसुनवाई में 73 महिला एवं पुरुष द्वारा दिए आवेदन दर्ज हुए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को ही सुना। जिसमें कई प्रकरण का त्वरित निराकरण भी किया। पंचायत कार्यों में भ्रष्टाचार से लेकर एनवीडीए द्वारा लापरवाही तथा जमीन विवादों सहित कई प्रकरण सामने आए। जनसुनवाई में लगभग सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।
जनसुनवाई में एक मृत व्यक्ति रशीद पिता शरीफ का भी आवेदन प्राप्त हुआ, जिसकी एक दिन पूर्व ही मौत हुई है। बताया गया कि उसने अपने भूखंड को लेकर धार जनसुनवाई में 4 महीने पहले आवेदन दिया था। आवेदन में बताया था कि उसके पास एनवीडीए द्वारा विधिवत तरीके से दिया भूखण्ड का पट्टा, खसरे में नाम दर्ज ओर मौके पर 17 साल से कब्जा भी है। उसके बाद भी धरमपुरी के उपयंत्री दीपक गंगराड़े उन्हें कई समय से प्रताड़ित कर रहा था। जिसको लेकर आवेदन लंबे समय से सदमे में था। तनाव के चलते वह 4 महीने बाद बीमार हो गया, 20 दिन बड़े अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों में बताया कि उपयंत्री दीपक गंगराड़े भ्रष्टाचारी अधिकारी है। पुनर्वास के कई भूखण्ड की हेराफेरी कर चुका है। कलेक्टर ने एसडीएम प्रमोद गुर्जर को मामले का संज्ञान लेने एवं प्रकरण का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया..
जनसुनवाई के संबंध में पूछने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि धार जिला बहुत बड़ा है और मनावर की धार से दूरी भी अधिक है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिकायत लेकर धार पहुंच नहीं पाते हैं इसलिए हम स्वयं प्रकरणों को सुनने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं और हमारा यह प्रयास रहेगा कि कम से कम महीने में एक बार मनावर और कुक्षी में जनसुनवाई को सुना जाए। ताकि लोगों को जिला मुख्यालय आने का कष्ट न उठाना पड़े और उनकी समस्या का यही निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि हमने आवेदन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है और जल्द ही प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
