मध्य प्रदेश के कटनी जिले में महिला थाने में पत्रकारों से बदसलूकी करने वाली पुलिस को आखिरकार झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी नरम पड़ गए और पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी अपनी गलती स्वीकारते हुए माफ़ी मांग रहे हैं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब सीएसपी ख्याति मिश्रा का अमरपाटन स्थानांतरण हुआ। उनके पति, दमोह में तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा, अपने बेटे और परिवार के साथ ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास से सामान लेने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनके साथ कथित रूप से मारपीट की। जब मीडिया इस मामले की कवरेज के लिए महिला थाने पहुंचा, तो पुलिस ने पत्रकारों से भी अभद्रता की और कवरेज से रोका।
इस रवैये से आक्रोशित पत्रकारों ने थाने के बाहर धरना दे दिया। कई घंटों तक चले विरोध के बाद एसडीओपी प्रभात शुक्ला ने स्वयं सामने आकर माफी मांगी, जिससे मामला शांत हुआ। SP अभिजीत रंजन को पहले ही हटा दिया गया था और अब दो जिलों के SP और चंबल रेंज के IG-DIG पर भी कार्रवाई की गई है।
इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की तत्परता से स्थिति संभल गई, लेकिन यह मामला आने वाले समय में प्रशासनिक जवाबदेही का बड़ा उदाहरण बन सकता हैl
