
अधिकारी, कर्मचारी और युवाओं ने हिस्सा लिया
मनावर : मप्र. – (विशेष प्रतिनिधि) नगर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर, राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में शामिल युवाओं, अधिकारी, कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई गई मैराथन दौड़ को एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ पुलिस थाना प्रांगण से सांदीपनी स्कूल सेमल्दा फांटे तक आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, मैराथन में अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। दौड़ पूरी करने के बाद एसडीएम सहित सभी शामिल लोगों ने सेमल्दा फांटे स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वही उपस्थितजनों ने वल्लभभाई पटेल अमर रहे के नारे लगाए।

हम सब एकजुट हो समर्पित हो – एसडीएम
एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती है साथ ही हम राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहे है। पूरा देश एक साथ दौड़े इसके लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। आज मनावर में भी हमने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जिसमें नगर के अधिकारी, कर्मचारी और युवा वर्ग ने भाग लिया। हमारे आने वाली पीढ़ी सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद रखें और देश की एकता के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित करें।

पटेल ने पूरे देश को एक माला में पिरोया – कैलाश राठौड़
पूरे देश को एक माला में पिरोने का साहसिक काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था। आज हम उनका स्मरण करते हैं आज पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है आज के दिन हम सब यह संकल्प लेते हैं राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय अखंडता के लिए काम करेंगे

अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
मैराथन रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में एसडीएम प्रमोद गुर्जर की लीडरशिप में तहसीलदार विजय तलवाड़े, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, सीएमओ संतोष चौहान, बीआरसी किशोर बागेश्वर, नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष जनप्रतिनिधि गणेश जर्मन, कैलाश राठौड़, अमित शर्मा आदि शामिल रहे।









