मध्य प्रदेश में तापमान 40 ℃ से ऊपर बना हुआ है और गर्म हवाओं ने हालात और मुश्किल कर दिए हैं। बुधवार को रतलाम में पारा 44.2 ℃ तक पहुँच गया, जबकि छिंदवाड़ा सहित कई शहरों में लू चली। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन‑चार दिन तक यही स्थिति बरक़रार रहेगी।
- लू की चेतावनी वाले जिले: बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा।
- मौसमी कारण: पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने और उत्तर‑पश्चिमी हवा के असर से तापमान ऊँचा बना हुआ है।
- आसार: तीन‑चार दिन बाद आंशिक बादल छाने व तापमान में हल्की गिरावट की संभावना; तब तक लू से बचाव के लिए सतर्क रहें।
