मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में हर 150 किलोमीटर की दूरी पर एयरपोर्ट और हर 45 किलोमीटर पर पक्के हेलीपैड बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ सम्मेलन के संदर्भ में इंदौर में उद्योगपतियों से संवाद करते हुए यह जानकारी दी।
राज्य की नई नागरिक उड्डयन नीति के तहत, हर 45 किलोमीटर पर पक्के हेलीपैड और हर 150 किलोमीटर पर एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश से विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली नई घरेलू उड़ानों पर 7.50 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10 लाख रुपये का अनुदान विमानन कंपनियों को दिया जाएगा।
सीएम यादव ने यह भी बताया कि इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए जल्द निविदाएं बुलाई जाएंगी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने राज्य की नई सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) विकास नीति को भी मंजूरी दी, जिसमें निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं।
उद्योग के क्षेत्र में पश्चिमी मध्य प्रदेश के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन प्राधिकरण की भी जल्द घोषणा की जाएगी, जो इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और शाजापुर जिलों का 10,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल करेगा
