एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म! यहाँ देखें दसवीं बारहवीं डायरेक्ट लिंक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल 500 में 500 नंबर के साथ टॉपर बनीं, 9.5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने आज सुबह 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष 9,53,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक लाकर टॉप किया है। छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और TV9Hindi वेबसाइट पर रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।

परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पास होने के लिए हर विषय में 33 प्रतिशत और कुल मिलाकर भी न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा जाएगा। इस बार इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे भी एक साथ घोषित किए गए हैं।

रिजल्ट देखने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक लिंक पर रोल नंबर दर्ज करना होगा।

12th Result 2025: प्रज्ञा और प्रियल बनीं टॉपर, 16.6 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया। इस बार कुल 16,60,252 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया, जबकि 12वीं में सतना की प्रियल मिश्रा ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए असफल छात्रों को निराश न होने की सलाह दी और कंपार्टमेंट व री-चेकिंग की सुविधा की जानकारी दी।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

वेबसाइट: mpbse.nic.in, mpresults.nic.in

ऐप: MPBSE App, Digilocker

जानकारी: रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें, फिर मार्कशीट डाउनलोड करें

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें