मध्यप्रदेश में आठवीं कक्षा की गणित परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। सागर, डिंडौरी, ग्वालियर और भोपाल जिलों में परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना सामने आई। इस कारण परीक्षा केंद्रों पर पेपर वितरण प्रक्रिया 15 मिनट तक रोकी गई।करीब 25 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से भोपाल जिले के 246 केंद्रों पर 68 हजार छात्र उपस्थित रहे। इस अव्यवस्था के चलते पुराने भोपाल के कुछ केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण में देरी हुई।हालांकि, जिला परियोजना समन्वयक ओपी शर्मा का कहना है, “गणित का पेपर वायरल नहीं हुआ। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है।”
इस पूरे घटनाक्रम के बाद छात्रों और अभिभावकों में परीक्षा रद्द होने को लेकर असमंजस है। इस पर राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने कहा, “पेपर लीक की जांच जारी है। परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका निर्णय जल्द लिया जाएगा।”कुछ ग्रामीण केंद्रों से ब्लैकबोर्ड पर सवाल हल कराने की शिकायतें भी मिली हैं, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं।छात्रों की मेहनत के मद्देनज़र जल्द और पारदर्शी फैसले की उम्मीद की जा रही है।
