राजधानी के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं की वीडियो रिकॉर्ड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेंटर में कार्यरत एक वार्डबाॅय ने चुपके से फॉल्स सीलिंग में मोबाइल फोन छिपा रखा था, जिससे वह वहां कपड़े बदलने आई महिलाओं का वीडियो बना रहा था।
गुरुवार को एक महिला के पति ने चेंजिंग रूम में संदेहजनक वस्तु देखी और मोबाइल के जरिए वीडियो रिकार्डिंग की जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी वार्डबाॅय विशाल ठाकुर को हिरासत में लिया गया। आरोपित के मोबाइल की जांच के लिए उसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विशाल ठाकुर, जो मूलतः उत्तर प्रदेश का निवासी है और तीन महीने से सेंटर में काम कर रहा था, अन्य महिलाओं के भी वीडियो बनाता था। घटना के बाद सेंटर के कर्मचारियों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेंजिंग रूम को सील कर दिया। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपी इन वीडियो का क्या करता था और यह किस-किस वक्त से चल रहा था।