एआईजे एवं प्रेस क्लब के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ
केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पूर्व सांसद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
शिविर में 495 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया
धार : (शाहनवाज शेख) मनावर नगर में मैला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक भवन में भारतीय पत्रकार संघ एआईजे एवं प्रेस क्लब मनावर द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर एस.एम.एस. हास्पिटल वडोदरा गुजरात के चिकित्सको द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त शिविर में 24 चिकित्सक और नर्स की टीम द्वारा हड्डी, रोग महिला रोग एवं सर्जन द्वारा 495 मरीज का निशुल्क उपचार एवं दवाइयां वितरण की। इनमें गंभीर बीमारी और ऑपरेशन होने की स्थिति वाले मरीजों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अंतर्गत ऑपरेशन कराने के लिए वडोदरा आने की सलाह दी गई।
नगर में हुए चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, एआईजे राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन एवं पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, किशोर शाह, तहसीलदार कुणाल आवासीय, शिवराम कन्नौज, सचिन पांडे, भागचंद पाटीदार आदि अतिथि मंचासिन रहे। सभी उपस्थित अतिथियों एवं चिकित्सकों का प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव निलेश जैन, कार्यक्रम के आयोजक शाहनवाज शेख, जयप्रकाश सेन, देवेन्द्र जैन आदि सभी पत्रकार साथियों द्वारा पुष्पमाला एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। शिविर में मनावर नगर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को भी पूरा किया गया।
शिविर में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित शिविर लगाकर जो सेवा का कार्य किया जा रहा है यह सराहनीय है और मैं इसकी प्रशंसा करती हूं और भविष्य में ऐसे आयोजन के बीच जहां भी मेरी आवश्यकता रहेगी मैं उपस्थित रहूंगी। पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार ने भी कहा कि आज कई प्रकार की बीमारियां लोगों के शरीर में घर कर रही है ऐसे में उन्हें निशुल्क उपचार देकर प्रेस क्लब ने बहुत ही पुण्य का काम किया है मैं क्षेत्र वासियों की तरफ से भारतीय पत्रकार संघ और प्रेस क्लब का आभार करता हूं। भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने कहा कि देशभर में हम अलग-अलग शहरों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आए हैं और इस आंकड़े को हम इस वर्ष ओर बहु संख्या के बढ़ाएंगे। एआईजे हमेशा पत्रकारों के हितार्थ काम करता है आया है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हम पीछे नहीं है। आज संगठन से 27 हॉस्पिटलों का एमआईयू है और किसी भी अस्पताल में हमारे निवेदन पर इलाज की रकम में भारी छूट दी जा जा रही हैं।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैयद रिजवान अली, संदीप जाजमे, शकील खान, अमजद मंसुरी, अशोक जैन, स्वप्निल शर्मा, इकबाल मंसूरी, नितीन मण्डवाल, बसंत सोलंकी, योगेश सोलंकी, पवन प्रजापत कुलदीप चोहान, दिलीप तंवर, सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त चिकित्सा शिविर आयोजन का मंच संचालन प्रेस क्लब सहसचिव विश्वदीप मिश्रा ने किया तथा आभार प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व्यक्त किया।
