उर्स में हिन्दू मुस्लिम एकता का दिखा संगम धार की शान शंभु प्रसाद पंवार व शमशेर सिंह यादव का सम्मान किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देश के नामी कव्वालों ने लूटी उर्स की महफिल शानदार कलामों से अकीदतमंदों का दिल जीता

धार : (शाहनवाज शेख) हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती के सालाना 693 वें उर्स के मोके पर शुक्रवार की रात गुलजार रही शहर सहित प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आए सभी धर्मों के श्रद्धलुओं ने बाबा के आस्ताने पर श्रद्धा भक्ति और अकीदत के फूल चढ़ाए वही देश दुनिया के मशहूर कव्वालों ने कव्वाली से महफिल में रंग जमा दिया।
देश के प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी दिल्ली अजीम नाजा मुंबई नजीर नसीर वारसी कव्वाल हैदराबाद टिम्मू गुलफाम जयपुर ने बेहतरीन कलाम पेश कर सामईन को अल सुबह तक महफिल खाने में रुकने को मजबूर कर दिया।
धार उर्स में हिंदू मुस्लिम एकता का अनूठा संगम भी देखने को मिला है उर्स कमेटी धार ने शहर से जुड़ी दो प्रतिष्ठित हस्तियों का भव्य स्वागत ओर सम्मान किया है।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष सुहेल निसार व उपाध्यक्ष शकील अहमद एडवोकेट ने बताया कि धार में जन्मे शंभु प्रसाद पंवार जो राजस्थान युनिवर्सिटी भीलवाडा संगीत कॉलेज में हेड‌ ऑफ डिपार्टमेंट प्रिसिंपल रहे उन्होंने बीए तक शिक्षा भी धार ही से ली व एमए संगीत में पीएचडी खेरागढ़ यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट है व फिल्मी दुनिया मे भी संगीत दिया है वह दूरदर्शन के टॉप ग्रेड आर्टिस्ट रहे हैं और राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने सम्मानित भी किया है।
वही खेल कूद के क्षेत्र में सेवाएं देने सहित कई पुरस्कार प्राप्त शमशेर सिंह यादव जिनका पूरा परिवार स्टेट टाईम से खेल कूद के क्षेत्र में सेवाए दे रहा है उनका भी उर्स कमेटी धार ने सम्मान किया है।

प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी, अजीम नाजा, टिम्मू गुलफाम, नजीर नसिर कव्वाल ने महफिल लूट ली।


वहीं शुक्रवार की रात कव्वालों के नाम रही देश के प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी, अजीम नाजा, टिम्मू गुलफाम, नजीर नसिर कव्वाल ने महफिल लूट ली।
अजीम नाजा मुंबई ने नात नबी की याद आती है व गम का मारा हूँ बाबा कमाल कलाम पड़ दाद बटोरी वही टिम्मू गुलफाम जयपुर ने ऐसी सूरत तेरी कमली वाले कलाम पड़ा। प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी का बाबा कमाल पर पड़ा गया कलाम तेरा दीदार ख्वाजा निजाम के दिलबर ओर तोरी सूरत प्यारी ने सामईन को झूमने पर मजबूर कर दिया, हैदराबाद से आए उस्ताद नजीर नसीर कव्वाल ने अली का जिक्र मुझे बा कमाल लगता है पड़ कर खूब नजराना पाया।
इस दौरान अजमेर दरगाह के खादिम इरफान मोइन उस्मानी, मुनीर अहमद शेख, शकील बाबा, इंदौर उर्स कमेटी सदर एडवोकेट सुहेल निसार, उपाध्यक्ष शकील अहमद, इफ्तेखारउद्दीन शेख सचिव रफीउद्दीन, सैयद जावेद अंजुम एडवोकेट सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

SinghamTimes
Author: SinghamTimes

और पढ़ें