उज्जैन में 35,000 मातृशक्तियों ने ‘शक्ति संगम’ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी से दिखाई शक्ति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उज्जैन में विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित ‘शक्ति संगम’ कार्यक्रम में 35,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन की शुरुआत त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र से शौर्य यात्रा के रूप में हुई, जो गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर और कोयला फाटक से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस यात्रा में महिलाओं ने शस्त्र, घोष, ध्वज, साफा और दंड वाहिनी के रूप में शामिल होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन पर विराट सभा का आयोजन हुआ, जिसमें दुर्गा वाहिनी की प्रान्त संयोजिका ज्योतिप्रिया दीदी ने बताया कि देवी अहिल्या और रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के 110 स्थानों से माँ वंदना यात्रा निकाली गई, जिसका समापन महाकाल के आंगन में हुआ। इस सभा में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के विषय पर चर्चा की गई और महिलाओं को समाज में अपनी शक्ति पहचानने का संदेश दिया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी ऋतंभरा ने महिलाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हर महिला सौभाग्यशाली है जिसने हिंदू माँ के गर्भ से जन्म लिया है। उन्होंने भारतीय महिलाओं की गौरवमयी ऐतिहासिक विरासत का उदाहरण देते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती और रानी अहिल्याबाई जैसी वीरांगनाओं की प्रेरणा से महिलाएँ जागरूक और सशक्त बन सकती हैं।यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्मविश्वास, स्वावलंबन और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें हर आयु वर्ग की महिलाएं और बच्चियाँ शामिल हुईं।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें