उज्जैन। लव जिहाद के मामलों में उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के सदस्यों के घरों में अवैध निर्माण पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं, प्रशासन ने लव जिहाद से जुड़ी जानकारी देने वालों को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस ने मुख्य आरोपियों इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी और जुनेद मंसूरी को गांव बिछड़ौद में सार्वजनिक जुलूस निकालकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। एक नाबालिग भी आरोपितों में शामिल है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी पीड़िताओं के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं।
मुख्य आरोपित फरमान ने पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में रायफल छीनकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार किया। उस पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इससे पहले आरोपितों द्वारा एक पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। गुस्साई भीड़ ने उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। पुलिस ने चार पीड़िताओं की शिकायत पर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को लव जिहाद के मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीड़िताओं से अपील की गई है कि वे निडर होकर सामने आएं, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
