उज्जैन में महाकाल लोक के विस्तारीकरण के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। शनिवार को तकिया मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में स्थित करीब 257 मकानों को हटाने का काम शुरू हुआ। यह कार्रवाई महाकाल मंदिर के 500 मीटर दायरे में किए जाने वाले विस्तारीकरण के तहत की जा रही है।
प्रशासन ने पहले ही मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे और मुआवजे की राशि भी वितरित की जा चुकी है। इस दौरान, क्षेत्र में रहने वालों को मकान खाली करने के लिए मुनादी भी करवाई गई थी। प्रशासन की ओर से सात मकानों का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, जिन्हें फिलहाल नहीं हटाया जाएगा।
अब तक 32 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है, और बाकी का मुआवजा जारी है। इस कार्रवाई के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
एडीएम ने बताया कि इस योजना के तहत सवा दो हेक्टेयर भूमि पर महाकाल मंदिर का विस्तार होगा, जिसमें 66 करोड़ रुपये के भू-अर्जन के आदेश जारी किए गए हैं। इस विस्तारीकरण से मंदिर का क्षेत्र बढ़ेगा और इसे और अधिक भव्य बनाया जाएगा।