उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंदिर के शंख द्वार पर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना तेज था कि एक किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था।
सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग मंदिर परिसर में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर रखी बैटरियों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है और पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है, लेकिन एहतियातन निगरानी तेज कर दी गई है।
