उज्जैन: रविवार को महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह चार बजे भगवान महाकाल ने भक्तों को दर्शन देने के लिए जागरण किया, जिसके बाद मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले बाबा महाकाल का अभिषेक गर्म जल से किया गया, इसके बाद पंचामृत से स्नान कराया गया। भगवान का श्रृंगार भांग, काजू, बादाम, किशमिश, चंदन और अन्य पूजन सामग्री से किया गया। श्रद्धालु बाबा महाकाल के दिव्य रूप को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और जय श्री महाकाल के उद्घोष करने लगे।
पंचामृत स्नान और आकर्षक श्रृंगार के बाद, बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई। इस मौके पर मंदिर परिसर ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष से गूंज उठा। हजारों भक्तों ने भस्म आरती में भाग लिया और महाकाल के दर्शन का लाभ लिया। यह भव्य आयोजन खासतौर पर पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर हुआ।
इस दिव्य अवसर पर देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे और महाकाल के दर्शनों से अपने जीवन को धन्य किया।
1 thought on ““उज्जैन :महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती, चंद्र, त्रिशूल और डमरू से सजकर बाबा महाकाल ने भक्तों को दिए दिव्य दर्शन””
कालों के काल, महाकाल की जय 🙏