उज्जैन। लव जिहाद और दुष्कर्म के गंभीर आरोपों में पकड़े गए फरमान मंसूरी ने पुलिस हिरासत के दौरान सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार रात तब हड़कंप मच गया जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे फरमान ने पुलिस वाहन में उल्टी की बात कहकर रुकवाया और मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली। उसने पुलिस पर दो गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में वह पैर में घायल हो गया। उसे तुरंत चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फरमान पर युवतियों के साथ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, फरमान के साथ गिरफ्तार अन्य आरोपी भी ग्राम बिछड़ौद के ही निवासी हैं। सोमवार को एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया था। गुस्साए लोगों ने कई मकानों में तोड़फोड़ की और एक घर में आग भी लगा दी। नौ बाइक और एक लोडिंग वाहन को नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस की साइबर टीम आरोपियों के मोबाइल डेटा की जांच कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले वीडियो मिले हैं। पुलिस ने फरमान समेत सात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि पुलिस पर गोली चलाने के मामले में अलग से मामला कायम किया गया है।
