इंदौर (MP News) — रायकुंडा गांव में मिले 12वीं सदी के प्राचीन मूर्तियां, शक्ति मंदिर होने की संभावना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुंड को सहेजने के दौरान 11वीं-12वीं सदी की चार प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ये मूर्तियां हैं: महिषासुर मर्दिनी, गौरी कामदा, अंधकासुर वध और त्रिपुरांतक। पुरातत्व विभाग ने इनका परीक्षण कर पुष्टि की है। महू-मंडलेश्वर मार्ग स्थित एक प्राचीन कुंए के पास 25×25 वर्गमीटर और कुंड के बीच 8×4 वर्गमीटर की संरचना मिली है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थान किसी शक्ति मंदिर का हिस्सा हो सकता है। पुरातत्व विभाग इस क्षेत्र को संरक्षित करने की योजना पर काम कर रहा है।

राजभवन के जनजातीय प्रकोष्ठ की विषय विशेषज्ञ दीपमाला रावत के नेतृत्व में महू एसडीएम कार्यालय की बैठक के बाद रायकुंडा का चयन किया गया था। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हर शुभ कार्य की शुरुआत इसी स्थान से होती है। दीपमाला ने मूर्तियों की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी, जिसके बाद जांच में मंदिर से जुड़ी और भी पुरावशेष मिलने की संभावना जताई गई है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें