इंदौर से प्रयागराज के बीच सीधी फ्लाइट और स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह दोनों सेवाएं कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही हैं।
**सीधी फ्लाइट:**
एलायंस एयर द्वारा संचालित यह फ्लाइट हर शनिवार को इंदौर से शाम 8:05 बजे उड़ान भरकर रात 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, वापसी की फ्लाइट हर सोमवार को प्रयागराज से शाम 7:40 बजे उड़कर रात 9:40 बजे इंदौर लौटेगी।
**स्पेशल ट्रेन:**
कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर के बीच 09371/09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी। ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
यह ट्रेन और फ्लाइट सेवा यात्रियों को कुंभ मेले तक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगे।