इंदौर के लिट चौक फेस्टिवल में वेब सीरीज़ “पंचायत” की पप्पू की मम्मी, सुनीता राजवार ने अपनी 24 साल की फिल्म इंडस्ट्री यात्रा और मध्य प्रदेश के प्रति अपने प्रेम को साझा किया। उन्होंने कहा, “अब लोग करेक्टर रोल्स को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं, और फिल्म इंडस्ट्री में कंटेंट की अहमियत बढ़ी है।”
स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने भगत सिंह के समाजवादी विचारों पर बात करते हुए कहा, “भगत सिंह को केवल बम और पिस्तौल से नहीं, बल्कि उनके समाजवादी दृष्टिकोण से भी समझना चाहिए।”
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि इंदौर के लोग और खाना शानदार हैं। यह एक खूबसूरत शहर है, और अब फिल्मकार भी इसे पसंद करने लगे हैं।