पश्चिम रेलवे ने इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यह नया टाइम टेबल बुधवार, 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है। इनमें इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन, यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस, शांति एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख गाड़ियाँ शामिल हैं।
इंदौर-उज्जैन मेमू (69212): अब सुबह 8:10 बजे के बजाय 10 मिनट पहले चलेगी।
इंदौर-उज्जैन मेमू (69214): यह ट्रेन अब 35 मिनट पहले सुबह 10:35 बजे रवाना होगी।
यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस (19302): 10 मिनट पहले सुबह 6:10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
रीवा-महू एक्सप्रेस (11703): यह ट्रेन 5 मिनट पहले, दोपहर 2:15 बजे इंदौर पहुंचेगी।
शांति एक्सप्रेस: अब 5 मिनट पहले सुबह 5:50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
पटना-इंदौर एक्सप्रेस: 5 मिनट पहले दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी।
जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस: अब सुबह 6:20 बजे 10 मिनट पहले पहुंचेगी।
इन बदलावों से यात्रियों को अधिक समय की सुविधा मिल सकती है।