इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भूमिगत रूट पर एक बार फिर सुझाव और आपत्तियों का दौर जारी है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) ने हाल ही में मेयर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि मेट्रो रूट को एमजी रोड के बजाय सुभाष मार्ग से निकाला जाए।
उन्होंने तर्क दिया कि एमजी रोड पर घनी आबादी और ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं, जहां खुदाई से संरचनात्मक नुकसान की आशंका है। इसके बजाय उन्होंने मेट्रो के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाया है—पत्रकार कॉलोनी से पलासिया, 56 दुकान, रेसकोर्स रोड, राजकुमार ब्रिज होते हुए वीआईपी रोड से एरोड्रम तक रूट को विस्तारित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि ताई ने तीन साल पहले भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राजवाड़ा के पास प्रस्तावित भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर आपत्ति जताई थी। उनकी आपत्ति के बाद स्टेशन का स्थान बदलकर सदरबाजार के पुराने एसपी ऑफिस क्षेत्र में कर दिया गया था।
ताई ने पत्र में यह भी सुझाव दिया है कि मेट्रो कार्यों को लेकर प्रत्येक माह सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठकें होनी चाहिए, ताकि समय-समय पर समीक्षा की जा सके।
