इंदौर में मेट्रो परियोजना का अंडरग्राउंड कार्य एयरपोर्ट क्षेत्र से शुरू हो गया है। गांधी नगर से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले हिस्से में सड़क के बीचों-बीच शेड लगाए जा रहे हैं। इस रूट का अधिकांश भूमिगत निर्माण नाथ मंदिर रोड से एयरपोर्ट रोड तक होना है, हालांकि अभी वहां कार्य की गति धीमी है।
मेट्रो का डिपो गांधी नगर में बनाया जा रहा है। 31 किलोमीटर लंबे इस रूट की शुरुआत एयरपोर्ट से होगी, जो सुपर कॉरिडोर, विजय नगर, खजराना, बंगाली कॉलोनी, एमजी रोड, राजवाड़ा और बड़ा गणपति तक जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चाहते हैं कि अंडरग्राउंड कार्य बंगाली कॉलोनी से शुरू हो, जिससे पलासिया चौराहे पर ब्रिज निर्माण में कोई अड़चन न आए। हालांकि स्टेशन व रूट पहले ही अधिसूचित हो चुके हैं, इसलिए संशोधन की संभावना कम है।
दिल्ली की तर्ज पर एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन को एस्केलेटर से जोड़ा जाएगा। स्टेशन एयरपोर्ट की पार्किंग के नजदीक बनेगा, जिससे यात्री सीधे मेट्रो पकड़ सकेंगे। इस योजना के लिए ड्रोन सर्वे भी किया जा रहा है। 2026 तक 17 किमी हिस्से में संचालन शुरू करने का लक्ष्य है।
अब तक एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया मेट्रो में सफर
31 मई को शुरू हुई मेट्रो सेवा फिलहाल छह किमी के दायरे में नि:शुल्क उपलब्ध है। अब तक एक लाख से ज्यादा लोग सफर कर चुके हैं। शनिवार को फ्री यात्रा का समय खत्म होगा और रविवार से यात्रियों को किराया देना होगा।
